Rajasthan CET Senior Secondary Level Syllabus 2024

Rajasthan CET Senior Secondary Level Syllabus 2024 राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल एग्जाम सिलेबस 2024 यहां से चेक करें: राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल नोटिफिकेशन 2024 मार्च या अप्रैल में जारी किया जा सकता है। इसके बाद एग्जाम 23, 24, 25 और 26 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल पात्रता एग्जाम वर्ष में कम से कम एक बार आयोजित किए जाने का प्रावधान है। अभ्यर्थी Rajasthan CET Senior Secondary Level Syllabus 2024 के आधार पर अपनी तैयारी कर सकते हैं। राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल सिलेबस 2024 डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है।

Rajasthan CET Senior Secondary Level Syllabus 2024 Overview

Recruitment OrganizationRajasthan Staff Selection Board, Jaipur
Exam NameCommon Eligibility Test (Senior Secondary Level)
Advt No.CET Senior Secondary Level Notification 2024
Salary/ Pay ScaleVaries Post Wise
Job LocationRajasthan
CategoryRajasthan CET Senior Secondary Level Syllabus 2024
Mode of ExamOffline
Exam Date23, 24, 25 and 26 October 2024
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan CET Senior Secondary Level Syllabus 2024 & Exam Pattern

Rajasthan CET Senior Secondary Level Syllabus 2024 पात्रता एग्जाम का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है

विषय विवरणप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय
राजस्थान का इतिहास, कला, सांस्कृतिक, साहित्य, परंपरा और विरासत, भारत एवं राजस्थान का भूगोल, राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था, राजस्थान की अर्थव्यवस्था, दैनिक विज्ञान (EVERYDAY SCIENCE), तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता, सामान्य हिन्दी, General English, कम्प्यूटर का ज्ञान, समसामयिक घटनाएं।15030003:00 HR
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे तथा सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • सभी प्रश्न सीनियर सेकेंडरी स्तर के होंगे।
  • परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे, जो कुल 300 अंकों के होंगे।
  • परीक्षा के लिए तीन घंटे का समय मिलेगा।

Rajasthan CET Senior Secondary Level Syllabus 2024

Rajasthan CET Senior Secondary Level Syllabus 2024 विस्तृत रूप से टॉपिक वाइज इस प्रकार है-

राजस्थान का इतिहास, कला, सांस्कृतिक, साहित्य, परंपरा और विरासत :

  • प्राचीन सभ्यताएं : कालीबंगा, आहड़, गणेश्वर, बालाथल और बैराठ।
  • राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं, प्रमुख राजवंश, उनकी प्रशासनिक व राजस्य व्यवस्था, सामाजिक-सांस्कृतिक आयाम।
  • स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं- किले एवं स्मारक, कलाएं, चित्रकलाएं और हस्तशिल्प।
  • राजस्थान में स्वतन्त्रता आन्दोलन, राजनीतिक जनजागरण एवं प्रजामण्डल आन्दोलन।
  • राजस्थान का एकीकरण।
  • लोक भाषाएँ (बोलियाँ) एवं साहित्य।
  • लोक संगीत एवं लोक नृत्य।
  • सन्त, कवि, योद्धा, लोक देवता एवं लोक देवियाँ।
  • मेले एवं त्यौहार, रीति रिवाज, वेशभूषा तथा आभूषण।

भारत एवं राजस्थान का भूगोल :

  • भारत के भौतिक स्वरूप: पर्वत, पठार, मरूस्थल एवं मैदान। प्रमुख नदियां, बांध, झीलें एवं सागर। वन्य जीव एवं अभयारण्य।
  • राजस्थान के प्रमुख भौतिक स्वरूप : जलवायु दशाएं, वनस्पति एवं मृदाएं। नदियां, बांध एवं झीलें। राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन : खनिज सम्पदा, वन सम्पदा, जल-संसाधन, पशु सम्पदा। वन्य जीव अभयारण्य एवं संरक्षण। जनसंख्या : वृद्धि, घनत्व, साक्षरता एवं लिंगानुपात । प्रमुख जनजातियाँ। राजस्थान में पर्यटन।

राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था :

  • भारतीय संविधान की प्रकृति, प्रस्तावना (उद्देशिका), मौलिक अधिकार, राज्य के नीति निर्देशक तत्व एवं मौलिक कर्त्तव्य ।
  • राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था : राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राज्य विधानसभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य सूचना आयोग, राज्य मानव अधिकार आयोग, राज्य का मुख्य सचिव, जिला प्रशासन।
  • स्थानीय स्व-शासन एवं पंचायती राज।

राजस्थान की अर्थव्यवस्था :

  • राजस्थान में कृषि एवं आर्थिक विकास – राजस्थान की प्रमुख फसलें, कृषि आधारित उद्योग, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, मरू भूमि के विकास सम्बन्धी परियोजनाएँ, हस्तशिल्प उद्योग, बेरोजगारी, सूखा और अकाल।
  • राजस्थान में विभिन्न कल्याणकारी योजनायें, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA), विकास संस्थायें, लघु उद्यम एवं वित्तीय संस्थायें, पंचायती राज संस्थाओं की ग्रामीण विकास में भूमिका।
  • राजस्थान का औद्योगिक विकास – प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक क्षेत्र। लघु, कुटीर एवं ग्रामोद्योग।
  • राजस्थान में ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोत- जल विद्युत, तापीय, अणु, पवन एवं सौर ऊर्जा ।

दैनिक विज्ञान (EVERYDAY SCIENCE) :

  • भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन (Physical and Chemical Changes); ऑक्सीकरण एवं अपचयन अभिक्रियाएँ (Oxidation and reduction reactions); उत्प्रेरक (Catalysts)|
  • धातु अधातु एवं इनके प्रमुख यौगिक (Metals, non-metals and their important compounds); सामान्य जीवन में प्रयुक्त कुछ महत्वपूर्ण यौगिक (Some important compounds used in daily life).
  • कार्बन तथा कार्बन के महत्वपूर्ण यौगिक (Carbon and important compounds of carbon); हाईड्रोकार्बन (Hydrocarbons), कार्बन के अपररूप ( Allotropes of carbon), क्लोरो-फ्लुओरो कार्बन या फ्रियॉन (Chloro-Fluoro Carbon or Freons); सी. एन.जी, (Compressed Natural Gas); बहुलक (Polymers); साबुन एयं अपमार्जक (Soap and detergents) |
  • प्रकाश का परावर्तन व इसके नियम (Reflection of light and its laws); प्रकाश का वर्ण विक्षेपण (Dispersion of light); लेंस के प्रकार (Types of lenses), दृष्टि दोष तथा उसका निवारण (Defects of vision and their corrections)
  • अंतरिक्ष एवं सूचना प्रौद्योगिकी (Space and information technology); भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम (Space research programme of India); सूचना प्रौद्योगिकी (Information technology)।
  • आनुवंशिकी से सम्बन्धित सामान्य शब्दावली (General terminology related to genetics); मेण्डेल के आनुवंशिकता के नियम (Mendel’s law of inheritance); गुणसूत्रों की संरचना (Structure of Chromosomes); न्यूक्लिक अम्ल (Nucleic Acids); प्रोटीन संश्लेषण का केन्द्रीय सिद्धान्त (Central dogma of protein synthesis); मनुष्य में लिंग निर्धारण (Sex determination in human)
  • पर्यावरण अध्ययन (Environmental study), पारिस्थितिक तन्त्र की संरचना (Structure of ecosystems), पारिस्थितिक तन्त्र के जैविक घटक (Biotic factors of ecosystem), पारिस्थतिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह (Energy flow in ecosystem); जैव भू रसायनिक चक्र (Biogeochemical cycles), जैव प्रौद्योगिकी : सामान्य जानकारी (Biotechnology – General information), जैव-पेटेन्ट (Bio-patent), नई पादप किस्मों का परिवर्धन (Development of new plant varieties); ट्रांसजेनिक जीव या पराजीनी जीव (Transgenic organisms)|
  • जन्तुओं का आर्थिक महत्व (Economic importance of animals), पादपों का आर्थिक महत्व (Economic importance of plants)।
  • रक्त समूह (Blood groups); रक्ताधान (Blood transfusion); आर.एच.कारक (Rh factor), रोगाणु तथा मानव स्वास्थ्य (Pathogens and human health); कुपोषण तथा मानव स्वास्थ्य (Malnutrition and human health), मानव रोग : कारण एवं निवारण (Human disease: Causes and cures)|

तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता :

  • वैदिक विधि से पूर्ण संख्याओं का वर्ग, घनफल, वर्गमूल, घनमूल (6 अंकों की संख्याओं तक)।
  • गुणनखण्ड, बहुपद के गुणनखण्ड, समीकरण, दो चरों वाले रैखिक समीकरण, द्विघात समीकरण, लघुगणक।
  • अनुपात-समानुपात, प्रतिशतता, लाभ-हानि, साझा, सरल व्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, बट्टा।
  • एक बिन्दु पर बनने वाले कोण एवं रेखाएँ, सरल रेखीय आकृतियाँ, त्रिभुजों की सर्वांगसमता, समरूप त्रिभुज, कार्तीय निर्देशांक पद्धति, दो बिन्दुओं के मध्य दूरियाँ, दो बिन्दुओं के मध्य दूरियों का आन्तरिक एवं बाह्य विभाजन।
  • समतल आकृतियों का क्षेत्रफल, वृत्त की परिधि एवं क्षेत्रफल, घन, घनाभ, गोले, शंकु तथा बेलन के पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन।
  • कोण एवं उनके माप, न्यून कोणों के त्रिकोणमितीय अनुपात, त्रिकोणमितीय सर्वसमिकाएँ, ऊँचाई-दूरी की सामान्य समस्याएँ।
  • ऑकड़ों का चित्रों द्वारा निरूपण, केन्द्रीय प्रवृति के माप, माध्य विचलन, जन्म-मृत्यु सांख्यिकी एवं सूचकांक।
  • साधारण मानसिक योग्यता।
  • तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता।

सामान्य हिन्दी :

  • सन्धि और संधि विच्छेद।
  • सामासिक पदो की रचना और समास-विग्रह।
  • उपसर्ग ।
  • प्रत्यय ।
  • पर्यायवाची शब्द।
  • विपरीतार्थक (विलोम) शब्द।
  • अनेकार्थक शब्द ।
  • शब्द-युग्म।
  • संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, अव्यय, क्रिया।
  • शब्द – शुद्धि : अशुद्ध शब्दों का शुद्धीकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण।
  • वाक्य – शुद्धि : अशुद्ध याक्यों का शुद्धीकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण।
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द।
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ।
  • अंग्रेजी के पारिभाधिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द।
  • कार्यालयी पत्रों से सम्बन्धित ज्ञान।

General English :

  • Tenses/Sequence of Tenses.
  • Voice : Active and Passive.
  • Narration : Direct and Indirect.
  • Use of Articles and Determiners.
  • Use of Prepositions.
  • Translations of Simple (Ordinary/Common) Sentences from Hindi to English and vice-versa.
  • Glossary of official, Technical Terins (with their Hindi Versions).
  • Synonyms.
  • Antonyms.
  • One word substitution.
  • Comprehension of a given passage.
  • Knowledge of writing letters: Official, Demi Official, Circulars and Notices.

कम्प्यूटर का ज्ञान :

  • Characteristics of Computers.
  • Computer Organization including RAM, ROM, File System, Input & Output Devices.
  • MS-Office (Exposure of word, Excel/Spread Sheet, Power Point).

समसामयिक घटनाएं :

  • राजस्थान, भारतीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख समसामयिक घटनाएं एवं मुद्दे।
  • वर्तमान में चर्चित व्यक्ति, स्थान एवं संस्थाएं।
  • खेल एवं खेलकूद संबंधी गतिविधियां ।

How to Download Rajasthan CET Senior Secondary Level Syllabus 2024

राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल सिलेबस 2024 कैसे डाउनलोड करें। राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल सिलेबस 2024 कैसे चेक करें। Rajasthan CET Senior Secondary Level Syllabus 2024 डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। Rajasthan CET Senior Secondary Level Syllabus 2024 डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस का पालन करना है।

  • सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद होम पेज पर कैंडिडेट कॉर्नर में सिलेबस के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Rajasthan CET Senior Secondary Level Syllabus 2024 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इससे राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल सिलेबस पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।
  • अब सिलेबस चेक कर लेना है और इसका प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

Rajasthan CET Senior Secondary Level Syllabus 2024 Important Links

 Rajasthan CET Senior Secondary Level Syllabus 2024Click Here
Official WebsiteClick Here

RPSC Sanskrit Department PTI Librarian Recruitment 2024 आरपीएससी संस्कृत डिपार्टमेंट पीटीआई लाइब्रेरियन भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी

RPSC Sanskrit Department PTI Librarian Recruitment 2024 आरपीएससी संस्कृत डिपार्टमेंट पीटीआई लाइब्रेरियन भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी: राजस्थान संस्कृत डिपार्टमेंट पीटीआई और लाइब्रेरियन भर्ती 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। राजस्थान संस्कृत डिपार्टमेंट भर्ती 2024 में लाइब्रेरियन के 20 पद और पीटीआई के भी 20 पद रखे गए हैं। RPSC Sanskrit Department PTI Librarian Recruitment 2024 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। RPSC Sanskrit Department PTI Librarian Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है। आरपीएससी संस्कृत डिपार्टमेंट पीटीआई लाइब्रेरियन भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 मार्च से 10 अप्रैल 2024 तक कर सकते हैं। RPSC Sanskrit Department PTI Librarian Recruitment 2024 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सभी जानकारी नीचे दी गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

RPSC Sanskrit Department PTI Librarian Recruitment 2024 Notification

राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा संस्कृत शिक्षा कॉलेज विभाग के लिए शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक पीटीआई और पुस्तकालय अध्यक्ष के पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। राजस्थान संस्कृत डिपार्टमेंट भर्ती 2024 के तहत लाइब्रेरियन के 20 पद और पीटीआई के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी। राजस्थान संस्कृत डिपार्टमेंट पीटीआई लाइब्रेरियन भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 मार्च 2024 से शुरू होंगे। अभ्यर्थी RPSC Sanskrit Department PTI Librarian Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 अप्रैल 2024 तक कर सकते हैं। राजस्थान संस्कृत डिपार्टमेंट पीटीआई लाइब्रेरियन भर्ती 2024 की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

RPSC Sanskrit Department PTI Librarian Recruitment 2024 Overview

Recruitment OrganizationRajasthan Public Service Commission, Ajmer
Post NameVarious Posts
Advt No.PTI & Librarian
Total Posts40
Salary/ Pay ScaleVaries Post Wise
Job LocationRajasthan
CategoryRPSC Sanskrit Shiksha Department Recruitment 2024
Mode of ApplyOnline
Last Date Form10 April 2024
Official Websiterpsc.rajasthan.gov.in/

RPSC Sanskrit Department PTI Librarian Recruitment 2024 Vacancy Details

Rajasthan Sanskrit Shiksha Department Recruitment 2024 का नोटिफिकेशन कुल 40 पदों के लिए जारी किया गया है। पीटीआई के 20 पद रखे गए हैं। जबकि लाइब्रेरियन के भी 20 पद रखे गए हैं। राजस्थान संस्कृत डिपार्टमेंट पीटीआई भर्ती 2024 में सामान्य वर्ग के 10 पद, अनुसूचित जाति के 3 पद, अनुसूचित जनजाति के 2 पद, ओबीसी के 4 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 1 पद रखा गया है।

Important Dates

EventDate
Date of Release of Notification6 March 2024
RPSC Sanskrit Department PTI Librarian Recruitment 2024 Start Form Date12 March 2024
RPSC Sanskrit Department PTI Librarian Recruitment 2024 Last Date10 April 2024
RPSC Sanskrit Department PTI Librarian Recruitment 2024 Exam dateUpdated Soon

RPSC Sanskrit Department PTI Librarian Recruitment 2024 Application Fee

RPSC Sanskrit Department PTI Librarian Recruitment 2024 में सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए रखा गया हैं। ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

  • सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु: 600 रुपए
  • राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु: 400 रुपए
  • समस्त दिव्यांगजन अभ्यर्थियों हेतु: 400 रुपए
  • सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है, के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के समान ही आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है।

RPSC Sanskrit Department PTI Librarian Recruitment 2024 Age Limit

  • सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष तक रखी गई है।
  • इस भर्ती में आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
  • सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
  • राजस्थान राज्य की मूल निवासी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सहरिया वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
  • राजस्थान राज्य के मूल निवासी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सहरिया वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई है।
  • विधवाओं और विवाह-विछिन्न महिलाओं के मामले में कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है।
  • राजस्थान के अन्य आरक्षित वर्गों को भी राजस्थान सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

RPSC Sanskrit Department PTI Librarian Recruitment 2024 Educational Qualification

राजस्थान संस्कृत डिपार्टमेंट पीटीआई लाइब्रेरी भर्ती 2024 की शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से देख सकते हैं।

RPSC Sanskrit Department PTI Librarian Recruitment 2024 Selection Process

राजस्थान संस्कृत डिपार्टमेंट पीटीआई लाइब्रेरियन भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल के आधार पर किया जाएगा।

  • Written exam
  • Interview
  • Document Verification
  • Medical

RPSC Sanskrit Department PTI Librarian Recruitment 2024 Pay Scale

राजस्थान संस्कृत डिपार्टमेंट पीटीआई लाइब्रेरियन भर्ती 2024 के लिए वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार और ग्रेड पे 6000 रुपए रखा गया है। अभ्यर्थियों को राज्य सरकार के नियमानुसार परिवीक्षा काल में नियत मासिक वेतन दिया जाएगा।

RPSC Sanskrit Department PTI Librarian Recruitment 2024 Required Documents

RPSC Sanskrit Department PTI Librarian Recruitment 2024 के लिए अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • डिग्री/ डिप्लोमा
  • अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

How to Apply RPSC Sanskrit Department PTI Librarian Recruitment 2024

आरपीएससी संस्कृत डिपार्टमेंट पीटीआई लाइब्रेरियन भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। RPSC Sanskrit Department PTI Librarian Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। अभ्यर्थी नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करते हुए RPSC Sanskrit Department PTI Librarian Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको RPSC Sanskrit Department PTI Librarian Recruitment 2024 पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद RPSC Sanskrit Department PTI Librarian Recruitment 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

RPSC Sanskrit Department PTI Librarian Recruitment 2024 Important Links

Start RPSC Sanskrit Department PTI Librarian Recruitment 202412 March 2024
Last Date Online Application form10 April 2024
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

RPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2024 आरपीएससी सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी

RPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2024 

Notification of RPSC Assistant Statistics Officer Recruitment 2024 released: Notification of RPSC Assistant Statistics Officer Recruitment 2024 has been released. RPSC will conduct recruitment for 10 posts of Assistant Statistics Officer for the Agriculture Department.Eligible and interested candidates can apply online for RPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2024 through the official website. The process and direct link to apply online for RPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2024 has been provided below. You can apply online for RPSC Assistant Statistics Officer Recruitment 2024 from 25 January to 24 February 2024.Eligibility, age limit, application fee and all the information for RPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2024 is given below. Candidates must check the official notification once before applying.

RPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2024 Notification

The official notification of RPSC Assistant Statistics Officer Recruitment 2024 has been released on 12 January 2024. RPSC has issued recruitment notification for 10 posts of Assistant Statistical Officer for the Agriculture Department. You can apply online for RPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2024 from 25 January 2024. The last date for online application for RPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2024 has been kept till 24 February 2024. Candidates can get detailed information about RPSC Assistant Statistics Officer Recruitment 2024 from the official notification.

RPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2024 Vacancy Deatils

RPSC Assistant Statistics Officer Recruitment 2024 is being conducted for 10 posts. In this, two posts have been kept for General Category, two posts for Scheduled Caste, one post for Scheduled Tribe, three posts for OBC, one post for MBC and one post for EWS.

RPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2024 Overview

Department NameRajasthan Public Service Commission
DesignationAssistant Statistics Officer
Release number11/ 2023-24
Total posts10
Salary/Pay ScalePay Matrix Level L-11 (Grade Pay Rs. 4200)
Job locationRajasthan
CategoryRPSC Assistant Statistics Officer Recruitment 2024
Application ProcessONLINE
Last date of application24 February 2024

Important Dates

EventDate
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि12 जनवरी 2024
आरपीएससी सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2024 आवेदन स्टार्ट डेट25 जनवरी 2024
आरपीएससी सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2024 लास्ट डेट24 फरवरी 2024
आरपीएससी सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2024 एग्जाम डेटUpdated Soon
RPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2024 Application Fee

RPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2024 में सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए रखा गया हैं। ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

  • सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु: 600 रुपए
  • राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु: 400 रुपए
  • समस्त दिव्यांगजन अभ्यर्थियों हेतु: 400 रुपए
  • सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है, के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के समान ही आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है।

RPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2024 Age Limit

  • सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष तक रखी गई है।
  • इस भर्ती में आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
  • सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
  • राजस्थान राज्य की मूल निवासी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सहरिया वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
  • राजस्थान राज्य के मूल निवासी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सहरिया वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई है।
  • विधवाओं और विवाह-विछिन्न महिलाओं के मामले में कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है।
  • राजस्थान के अन्य आरक्षित वर्गों को भी राजस्थान सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

RPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2024 Educational Qualification

आरपीएससी सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्नानुसार रखा गया है-

  • Post Graduate in Mathematics/Statistics or M.Sc. in Agriculture Statistics from IARS, New Delhi.
  • Working knowledge of Hindi written in Devnagri Script and knowledge of Rajasthan Culture.

RPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2024 Selection Process

आरपीएससी सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा।

RPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2024 Exam Pattern

आरपीएससी सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2024 में एग्जाम ओएमआर शीट आधारित होगा। इसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए पांच विकल्प होंगे। अभ्यर्थियों को पांचो विकल्पों में से एक विकल्प भरना अनिवार्य होगा। प्रश्न पत्र में कुल 150 वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। इसमें नेगेटिव मार्किंग एक तिहाई भाग रखी गई है। प्रश्न पत्र में राजस्थान के सामान्य ज्ञान के 40 प्रश्न और सब्जेक्ट से संबंधित 110 प्रश्न होंगे। अभ्यर्थियों को पेपर के लिए कुल 2:30 घंटे का समय मिलेगा।

SubjectNo. of QuestionTotal Marks
General Knowledge of Rajasthan4040
Concerned Subject110110
Total150150
Examination Duration: 2:30 Hours

RPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2024 Pay Scale

आरपीएससी सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2024 के लिए वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल L-11 (ग्रेड पे 4200 रुपए) रखा गया है।

RPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2024 Required Documents

RPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2024 के लिए अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।


How to Apply RPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2024

आरपीएससी सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। RPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। अभ्यर्थी नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करते हुए RPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको RPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2024 पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद RPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

RPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2024 Important Links

Start RPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 202425 January 2024
Last Date Online Application form24 February 2024
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Army Public School Alwar Recruitment 2024 आर्मी पब्लिक स्कूल अलवर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी

Army Public School Alwar Recruitment 2024

पब्लिक स्कूल अलवर भर्ती 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Army Public School Alwar Recruitment 2024 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। Army Public School Alwar Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने की प्रोसेस और आवेदन फॉर्म नीचे उपलब्ध करवा दिया है। आर्मी पब्लिक स्कूल भर्ती 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2024 तक रखी गई है। Army Public School Alwar Recruitment 2024 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सभी जानकारी नीचे दी गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

Army Public School Alwar Recruitment 2024 Notification

Army Public School Alwar Recruitment 2024 notification has been released for various posts. This recruitment will be conducted on the posts of PGT, TGT, PRT, Head Clerk, Account Clerk, Computer Lab Assistant, Receptionist, Nursing Assistant, Bio/Chemistry Lab Assistant, Office Peon.

Army Public School Itarana Alwar Bharti 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन 24 फरवरी 2024 तक कर जा सकते हैं। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन फॉर्म पर विचार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी आर्मी पब्लिक स्कूल अलवर भर्ती 2024 की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

Army Public School Alwar Recruitment 2024 Overview

Army Public School Alwar Recruitment 2024 Vacancy Details

  • PGT: Mathematics, Physics, Biology, Accountancy & BST, Economics, History and Physical Education
  • TGT: Science Social Science Hindi and English
  • PRT: All Subjects, Special Educator, Music, Dance, Computer Science, Arts & Crafts, PET Head Clerk, Account Clerk, Computer Lab Assistant, Receptionist, Nursing Assistant, Bio/Chemistry Lab Assistant, Office Peon

Important Dates

Army Public School Alwar Recruitment 2024 Application Fee

A bank draft of Rs 100 has been kept as application fee for Army Public School Recruitment 2024. Which has to be paid by the candidate as per the official notification.

Army Public School Alwar Recruitment 2024 Age Limit

आर्मी पब्लिक स्कूल भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा फ्रेश कैंडिडेट्स के लिए 40 वर्ष तक रखी गई है। जबकि एक्सपीरियंस कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम आयु सीमा 57 वर्ष तक रखी गई है। इसमें आयु सीमा की गणना 1 अप्रैल 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

Army Public School Alwar Recruitment 2024 Educational Qualification

पीजीटी पद हेतु अभ्यर्थी संबंधित सब्जेक्ट में पोस्ट ग्रेजुएट और बीएड होना चाहिए।

टीजीटी/ पीआरटी पद हेतु अभ्यर्थी संबंधित सब्जेक्ट में ग्रेजुएट और बीएड होना चाहिए अथवा 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स होना चाहिए। अभ्यर्थी सीबीएसई या राज्य सरकार द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा पास होना चाहिए।

अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाने में दक्ष होना चाहिए।

हेड क्लर्क पद हेतु अभ्यर्थी न्यूनतम ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।

अभ्यर्थी को कंप्यूटर पर एमएस ऑफिस आदि की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

क्लर्क साइड से एक्स सर्विसमैन और एक्सपीरियंस अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।

अकाउंट क्लर्क: कॉमर्स सब्जेक्ट के साथ ग्रेजुएट एवं कंप्यूटर एमएस ऑफिस, टेली इत्यादि की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। क्लर्क साइड से एक्स सर्विसमैन को प्राथमिकता दी जाएगी।

कंप्यूटर लैब असिस्टेंट: अभ्यर्थी 12वीं कक्षा पास और कंप्यूटर साइंस में 1 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए। हार्डवेयर परिधीय और नेटवर्किंग का नॉलेज होना चाहिए।

रिसेप्शनिस्ट: अभ्यर्थी ग्रेजुएट होना चाहिए एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। क्लर्क साइड से एक्स सर्विसमैन को प्राथमिकता दी जाएगी।

नर्सिंग असिस्टेंट: अभ्यर्थी 12वीं पास एवं नर्सिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए।बायो/केमेस्ट्री लैब असिस्टेंट अभ्यर्थी 12वीं कक्षा साइंस सब्जेक्ट के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।

मल्टीटास्किंग स्टाफ चपरासी पद हेतु योग्यता अभ्यर्थी पढ़ना लिखना जानता हो, दसवीं तक कोई भी योग्यता हो।अभ्यर्थी आर्मी पब्लिक स्कूल अलवर भर्ती 2024 शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी अधिकारी एक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

Army Public School Alwar Recruitment 2024 Selection Process

आर्मी पब्लिक स्कूल भर्ती 2024 के लिए शार्ट लिस्ट किए गए अभ्यर्थियों कोसाक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा।

Army Public School Alwar Recruitment 2024 Required Documents

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आधार कार्डअन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

Army Public School Alwar Recruitment 2024

Army Public School Alwar Recruitment 2024 Form PDF Download